लातेहार
असत्य पर सत्य के विजय का पर्व है होली, मिलजुल कर मनायें: बैद्यनाथ राम


लातेहार। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि होली असत्य पर सत्य के विजय का पर्व है. इसे आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए. उन्होने शालीनता से होली मनाने एवं हुड़दंबाजी एवं अश्लीलता से बचने की अपील की.
पूर्व मंत्री शहर के श्रीराम वाटिका में चैंबर ऑफ कामर्स के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होने आगे कहा कि होली का पर्व समाज में समरसता का संदेश देता है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने भी संबोधित किया और होली को आपसी सोहार्द व भाईचारा के साथ मनाने की अपील की.
