लातेहार
उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में देशी शराब नष्ट किया


लातेहार। होली को ले कर उत्पाद विभाग भी पूरे एक्शन मोड में है. उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी के निर्देश पर जिले भर में अवैध देशी शराब की चुलाई और बिक्री की रोकथाम को ले कर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
गुरूवार को सदर थाना क्षेत्र के दुगिला व डुड़ंगी ग्राम में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा छापामारी की गयी. इस छापामारी में पांच हजार लीटर जावा महुआ और पांच हजार लीटर देशी शराब बरामद कर नष्ट किया गया. टीम ने शराब बनाने के बर्तन व ड्रम आदि को भी जब्त कर लिया है.
