चंदवा
ग्रामीणो ने निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त किया

चंदवा (लातेहार)। चंदवा थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में शुक्रवार की सुबह एक निर्माणाधीन मकान को ग्रामीणों के द्वारा ध्वस्त करने का एक मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. जैसा कि बताया जा रहा है कि उक्त जमीन पूर्व में उरांव जाति का रहा है. इसका दस्तावेज उन उरांव परिवार के पास वर्तमान समय में भी उपलब्ध है. आरोप है कि जमीन माफिया और दलालों के मिलीभगत से गलत तरीके से किसी गैर आदिवासी के नाम बैमाना (रजिस्ट्री) कर दिया गया है. जमीन के पूर्ववर्ती रैयतों ने उपायुक्त लातेहार के समक्ष न्याय पाने के लिए वाद दर्ज करवाया. इधर, चंदवा पुलिस ने उपरोक्त मामले की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया.




