नेतरहाट
जल जंगल जमीन हमारा है, जान देंगें जमीन नहीं देगें………………
टूटूवापानी में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करने पर संकल्प सभा का आयोजन
लातेहार। नेतरहाट का टुटुआपानी इलाका 22 मार्च को जान देगें, जमीन नहीं देगें और जल, जंगल, जमीन हमारा है नारों से गुंजायमान हो गया. अवसर था केंद्रीय जनसंघर्ष समिति लातेहार व गुमला नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज रद्द करने पर संकल्प सभा का. संचालन समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर व अनिल मनोहर ने किया. जेरोम जेराल्ड कुजूर के द्वारा स्वागत भाषण एंव वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया.
विज्ञापन
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए श्री कुजूर बताया कि 23 मार्च 1994 की तोप अभ्यास के लिए आई सेना की गाड़ियों को हमारे पूर्वजों ने अपने अदम्य साहस की बदौलत यहां से खदेड़ दिया था. हमारे आदिवासी भाइ व बहन तोपों के सामने जल जंगल जमीन और अस्तित्व की रक्षा के लिए डट कर खड़े हो गये थे. इसका परिणाम यह हुआ कि सेना को फायरिंग अभ्यास के बिना वापस जाने को मजबूर होना पड़ा था. उन्होने कहा कि उसी अहिंसात्मक सत्याग्रह आन्दोलन की याद में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा.
विज्ञापन
कार्यक्रम में फिलो ने नेतरहाट आंदोलन में महिलाओं की भूमिका की चर्चा की. उन्होने कोरेनियुल द्वारा नेतरहाट आंदोलन में युवाओं का योगदान के साथ ग्राम सभा के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आयी सांस्कृतिक टोलियों ने पारंपरिक आदिवासी संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये. संकल्प सभा को विनित खाखा, जेवियर कुजूर, प्लादीयूस टोप्पो,एडविन टोप्पो, एमनसिउल ने भी संबोधित किया.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



