
लातेहार। डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल बारियातू, रांची गुरूकुल की छात्रों को नेतरहाट में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इस भ्रमण में विद्यालय के प्राचार्य आरपी तिवारी के अलावा सहयोगी शिक्षक के रूप में स्वाति, याशिका, सौरभ व राजेश शामिल थे. नेतरहाट में यह भ्रमण लातेहार टूरिज्म क द्वारा आर्गनाईज किया गया था. बता दें कि लातेहार टूरिज्म लातेहार जिला मुख्यालय की एक ट्रैवेल एंड टूर एजेंसी है, जो पर्यटकों के लिए ऐसे टूर (भ्रमण) ऑर्गनाईज करती है.
विज्ञापन
लातेहार टूरिज्म के प्रोपराईटर गोविंद पाठक ने बताया कि इन छात्रों को नेतरहाट के तकरीबन सभी दर्शनीय स्थानों का भ्रमण कराया और रात्रि में ठहरने की व्यवस्था की गयी थी. उन्होने नेतरहाट के सनराईज व सनसेट के अलावा डक्कन नासपाती बागान, अपर व लोअर घघरी, कोयल व्यू आदि का भ्रमण कराया गया. छात्राओं को नेतरहाट के इतिहास की जानकारी भी दी गयी. इस दौरान छात्रायें काफी उत्साहित दिखी.
विज्ञापन
छात्राओं ने इसे एक अवस्मिरणीय टूर बताया. उन्होने नेतरहाट की नैसर्गिक खुबसूरती व दिलकश आबोहवा की प्रशंसा की. इससे पहले भी लातेहार टूरिज्म के द्वारा ऐसे कई शैक्षणिक व पर्यटन टूर आयोजित किये जा चुके हैं. गोविंद पाठक ने बताया कि लातेहार के नेतरहाट व बेतला में बंगाल के काफी टूरिस्ट आते हैं. कई टूरिस्ट ग्रुप लगातार उनके संपर्क में रहते हैं. वे ऐसे पर्यटकों को वाहन से ले कर होटल तक का इंतजाम करते हैं.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



