cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

क्षेत्र की समस्‍याओं के लिए लगातार संसद में आवाज उठायी है: कालीचरण सिंह

आशीष टैगोर

लातेहार। सांसद कालीचरण  सिंह ने कहा कि उन्‍होने चतरा संसदीय क्षेत्र की समस्‍याओं को लगातार संसद में उठाया है. स्‍थानीय परिषदन में शुभम संवाद के संवाददाता निहित कुमार के सवालों का जवाब देते हुए सांसद ने आगे कहा कि चंदवा  के टोरी रेलवे क्रासिंग में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए चार बार मामला उठाया है.

विज्ञापन

उन्‍होने बताया कि इस फ्लाई ओवर का रि-इस्‍टीमिट किया गया. इस बार 119 करोड़ रूपये का प्राक्‍कलन तैयार किया गया है. पहले यह 42 करोड़ रूपये का था. शीघ्र ही इसका टेंडर होने वाला है. उन्‍होने आगे बताया कि हाल ही में उन्‍होने झारखंड राज्य के दो स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में अपग्रेड करने का आग्रह सरकार से किया है. स्टेट हाईवे-10 को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) में अपग्रेड करते हुए डालटनगंज बाईपास (NH-39) पोखराहा से खुर्द–पांकी–हेरहंज–बालूमाथ (NH-22) तक लगभग 90 किलोमीटर सड़क का निर्माण व विस्तार करने का अनुरोध किया. इसके अलावा  दुबियाखांड (NH-39) से बेतला, गारू, महुआडांड, कुसमी, राजपुर (झारखंड) एवं छत्तीसगढ़ तक (कुल 155 कि.मी.) की सड़क को भी राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने का आग्रह किया.

विज्ञापन

सांसद ने कहा कि सांसद ने कहा कि इन सड़कों का राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उन्नयन न केवल झारखंड और छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण होगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास, पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा. उन्‍होने पांकी में बराज बनाने की मांग की है. उन्‍होने चंदवा से भाया चतरा गया तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग की है और यह मंत्रीमंडल में चला भी गया है. शुभम संवाद के द्वारा पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि झारखंड में प्रशासनिक व्‍यवस्‍था अक्षम है और इसी कारण यहां अपराधी पनप रहे हैं और हत्‍यायें हो रही है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button