


आशीष टैगोर

उन्होने चंदवा से भाया चतरा गया तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग की है और यह मंत्रीमंडल में चला भी गया है. शुभम संवाद के द्वारा पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि झारखंड में प्रशासनिक व्यवस्था अक्षम है और इसी कारण यहां अपराधी पनप रहे हैं और हत्यायें हो रही है.