लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर मे वार्षिक परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया

लातेहार। जिला मुख्यालय के धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को वार्षिक परीक्षा 2024- 25 का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव नरेंद्र पांडेय, अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, जिला संघ चालक अनिल कुमार ठाकुर, जिला कार्यवाह दीपक कुमार गुप्ता, प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख धर्मेंद्र जायसवाल, पूर्व प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकार नाथ सहाय मौजूद थे.
विज्ञापन
संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. विद्यालय के परीक्षा प्रमुख रितेश रंजन गुप्ता ने बताया कि अंकों के विभाजन की जानकारी दी. उन्होने बताया कि विषयों के अंक के अलावा वर्ष भर के अन्य गतिविधियों के अंकों को जोड़कर वार्षिक परीक्षा परिणाम निकाले गये हैं. जिला संघ चालक श्री ठाकुर ने बताया कि एकाग्रचित होकर अध्ययन करने से एवं उसका बार-बार अभ्यास करने से ही सफलता मिलती है.
विज्ञापन
छात्रों से कहा कि अंक ज्ञान के साथ-साथ संस्कारवान एवं चरित्रवान बन कर माता पिता का नाम रोशन करना है. प्रत्येक कक्षा टॉप तीन को प्रशस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया गया. सचिव नरेंद्र पांडेय ने बताया कि परीक्षा विद्यालय का दर्पण होता है. जिस प्रकार दर्पण हमारे प्रतिबिंब को ही दिखता है उसी प्रकार वर्ष भर की शैक्षिक गतिविधियों एवं कार्यकलापों का परिणाम ही वास्तव में परीक्षा फल का परिणाम है. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकार नाथ सहाय के द्वारा किया गया.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



