लातेहार
परिश्रम से ही मिलती है सफलता: तृप्ति भारती

लातेहार। जिला स्टेडियम के पास अवस्थित जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय ( एसओई) में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल सह अभिभावक-शिक्षक गोष्ठि का आयोजन किया. विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए प्राचार्य तृप्ति भारती ने कहा कि अथक परिश्रम से ही सफलता मिलती है.
Advertisement
उन्होने कहा कि सफलता का कोई शार्ट-कट नहीं होता है. उन्होने छात्रों से सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी. कहा कि मोबाइल व टीवी का अधिक प्रयोग से बच्चे चिड़चिड़ा हो जाते हैं और इसका असर उनके शिक्षा पर पड़ता है. प्राचार्य भारती ने आगे कहा कि हर एक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है. जरूरत है उनकी प्रतिभा को पहचान कर उसे आकार देने की. उन्होने कहा कि विद्यालय में हर एक बच्चे पर नजर रखी जाती है, लेकिन अभिभावकों को भी घर उन पर नजर रखनी चाहिए. विद्यालय से दिये गये गृह कार्य करने में बच्चों की मदद अभिभावकों को करनी चाहिए. इससे छात्रों में एक सकारात्मक असर पड़ता है.
Advertisement
उप प्राचार्य नरेंद्र पांडेय ने छात्रों को एकाग्र हो कर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही. कहा कि नियमिति अभ्यास से सफलता अवश्य मिलती है. श्री पांडेय ने वैसे छात्र जिन्होने कम अंक हासिल किये हैं, उन्हें निराश नहीं होने की बात कही. कई उदाहरणों को दे कर उन्होने ऐसे छात्रो की हौसला अफजाई की. कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों पर संतोष जाहिर किया. मौके पर प्रत्येक कक्षा के क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक दशरथ सिंह, मनीष पाठक, अभय पाठक, निलेश कुमार, सुमन तिवारी, रौशन लकड़ा, आर्यन कुमार समेंत कई अभिभावक व छात्र मौजूद थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



