लातेहार
चैत्र नवरात्र के पहले दिन कलशों की स्थापना पर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी

लातेहार। चैत्र नवरात्र के पहले दिन पूरे विधि विधान से कलशों की स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर देश व दुनिया में सुख व शांति की कामना की गयी. शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र पर कलशों की स्थापना कर दुर्गा सप्तशति का पाठ किया जा रहा है. यहां पुरोहित त्रिभुवन पांडेय व रामनंदन पांडेय के सानिध्य में कलशों की स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में संतोष प्रसाद ( पिंटू) सप्तनीक मुख्य रूप से उपस्थित थे.
विज्ञापन 
संध्या आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति के संरक्षक त्रिभुवन पांडेय, उपाध्यक्ष कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, अशोक दास, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, दीपक विश्वकर्मा, पारितोष ठाकुर व रंजीत कुमार आदि मौजूद थे. मंदिर परिसर में संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
इसमें अशोक कुमार महलका, भुनेश्वर साहू, बमशंकर सिंह, व बेचन प्रसाद आदि ने भजन प्रस्तुत किया. वहीं शहर के श्री मनोकामना हनुमान मंदिर, थाना चौक में भी कलशों की स्थापना कर पूजा अर्चना किया जा रहा है. यहां बतौर मुख्य यजमान पंकज कुमार गुप्ता सप्तनीक थे. वैदिक मंत्रोच्चारण मंदिर के पुजारी सह बज्रांद देव सेवा संस्थान के संस्थापक त्रिभुवन पांडेय ने किया. मौके पर कई लोग शामिल थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



