लातेहार
सरहुल की तैयारियां पूरी, सभी अखाड़ा भाग लें: विनोद उरांव


लातेहार। जिला परिषद सदस्य सह सरना समिति, लातेहार के बिनोद उरांव ने शुभम संवाद से बातचीत करते हुए कहा कि एक अप्रैल को सरहुल पूजा मनायी जायेगी और इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होने सरना पूजा करने वाले प्रत्येक अखाड़ा से इसमें भाग लेने की अपील की. बताया कि सुबह नौ बजे पड़हा भवन में पूजा अर्चना की जायेगी.
