लातेहार
कंरट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने पांच घटे सड़क जाम किया
लातेहार। जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोर की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना जिले के महुअडांड़ थाना क्षेत्र के हामी गांव की है. यहां नवल सहाय महतो का 15 वर्षीय पुत्र दुर्गेश महतो की बिजली के 11 हजार वोल्ट के झूलते तारों के संपर्क में आने से हो गयी.
वह सोमवार की शाम से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. मंगलवार की सुबह तकरीबन नौ बजे खेतों में महुआ चुनने जा रहे ग्रामीणों ने उसका शव खेतों में पड़ा देखा. जिस जगह शव मिला है, वहां से 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गुजरा है. इसके बाद परिजनों को खबर दी गयी.
परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम वह यह कह कर घर से निकला था कि बाहर घूमने जा रहे है. उसकी मौत की खबर सुन कर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पूर्व प्रमुख वाल्टर कुजूर सहित मुखिया प्रदीप बड़ाइक के अलावे अन्य ग्रामीणों ने बताया की 11 हजार का तार काफी जर्जर हो गया और झुल गया है. इस कारण यह हादसा हुआ. उन्होने बताया कि दस वर्ष पूर्व तार लगाया गया था. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली के उसके बाद से तारों को न बदला गया. मरम्मत के अभाव मे जगह जगह बिजली के तार झुल रहे है. इसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. बिजली विभाग के अभियंता को घटना स्थल पर बुलाने एवं मुआवजे की मांग को ले कर तकरीबन पांच घंटे तक लोध फॉल मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान लोध फॉल जा रहे दर्जनों सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बाद में सतोष बैठा,डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होने ग्रामीणों को समझाया. उन्होने तत्काल 20 हजार रुपए नकद आर्थिक सहायता प्रदान किया और सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुजावजा देने की बात कही.पांच लाख रूपये तक मुआवजा देने के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है.