लातेहार
महुआ चुनने के लिए पेड़ों के नीचे आग नहीं लगायें: उपायुक्त

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने महुआ चुनने के लिए पेड़ों के नीचे आग नहीं लगाने की अपील की. उपायुक्त मंगलवार को सरना समिति, लातेहार के द्वारा आदिवासी बासाओड़ा में आयोजित सरहुल पर्व महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
उन्होने कहा कि सरहुल प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लेने का पर्व है. सरहुल हमें प्रकृति की रक्षा करने का संदेश देता है. एक ओर हम सरहुल मना रहे हैं तो दूसरी ओर महुआ चुनने के लिए पेड़ व जंगलों में आग लगा रहे हैं. इसस सरहुल पर्व मनाने की सार्थकता पूरी नहीं होती है. उन्होने कहा कि महुआ चुनने के और भी कई उपाय हैं. उपायुक्त ने जिला वासियों को सरहुल की बधाई दी और प्रकृति का संरक्षण करने का संकल्प लेने का आह्वान किया.
Advertisement
मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने भी कहा कि सरहुल प्रकृति व संस्कृति दोनो को बचाने का संदेश देता है. प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होने अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने एवं अंधाधुंध पेड़ों की कटाई नहीं करने की अपील की. मौके पर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि सरहुल हमें जल, जंगल व जमीन का संरक्षण करने का संदेश देता है. कोरोना काल में लोग ऑक्सीजन के अभाव में मर रहे थे, लेकिन प्रकृति हमें मुफ्त में ऑक्सीजन देती है. प्रकृति का संवर्द्धन करना आवश्यक है. प्रकृति ही हमें पानी व सांस लेने के लिए शुद्ध हवा देती है. उन्होने असंतुलित होते पर्यावरण की रक्षा करने के लिए आगे आने की अपील कीी.
Advertisement
आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने सरकार के द्वारा आदिवासियों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उसका लाभ उठाने की अपील की.
अतिथियों ने मांदर बजा कर सरहुल के शोभा का शुभारंभ किया. शोभा यात्रा आदिवासी बासाओड़ा से निकला और शहर के मुख्य पथ होते हुए बाजारटांड़ पहुंचा. इसके बाद राजकीय पोलिटेक्निक के पास सरना धाम पहुंची. यहां सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व पुरस्कार वितरण किया गया.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



