लातेहार
सरहुल में प्रकृति की रक्षा करने की सीख देता है: रामा रविदस


चंदवा ( लातेहार)। अपर समार्हता रामा रविदास ने कहा कि सरहुल का पर्व हमें प्रकृति की रक्षा करने की सीख देता है. इस दिन पर हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं जंगल बचाने का संकल्प लेना चाहिए. श्री रविदास चंदवा के कृषि फार्म परिसर में सरना समिति के तत्वावधान में आयोजित सरहुल पर्व महोत्स्व कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होने का कि प्रकृति समस्त जीवों का आधार है. उन्होने प्रकृति का संरक्षण व संवर्द्धन करने की बात कही. मौके पर पश्चिम बंगाल से आये थेद्युस लकड़ा,पड़हा राजा प्रभुदयाल उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचल अधिकारी जयशंकर पाठक, थानाध्यक्ष रंधीर कुमार व धनेशर उरांव आदि ने भी संबोधित किया और सरहुल के मौके पर लोगों को बधाई दी.
