लातेहार
बरवाडीह व हेरहंज में हाथियों ने मचाया उत्पाद, तोडे़ कई घर


लातेहार। जंगली हाथियों के झुंड ने जिले के बरवाडीह व बालुमाथ में जम कर उत्पात मचाया है. कई घरों को ध्वस्त कर दिया है. बरवाडीह के ताल पंचायत के ग्राम मेराल में सोमवार की रात जंगली हाथी ने दीपक उरांव एवं मोहन उरांव का घर क्षतिग्रस्त कर दिया.
मोहन उरांव ने बताया की रात्रि का खाना खा कर सब सो रहे थे. इसी दौरान अचानक से दीवार गिरने का आवाज से घर के लोग सब जग गये. देखा कि एक जंगली हाथी घर के दीवार को गिरा है. वे लोग किसी प्रकार भगाया गया. हाथी भागने के दौरान दीपक उरांव का भी घर को क्षतिग्रस्त का करते हुवे हांथी जंगल की ओर भाग गया.
वनपाल अखिलेश कुमार ने बनाया कि इसकी जानकारी जैसे ही रात को मुझे मिली तो हम अपने टीम के साथ रात को ही घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इधर, हेरहंज प्रखंड के हुंंबु में रविवार को जंगली हाथियों ने गांव में उत्पात मचाकर दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे अनाज भी खा गए. ग्रामीण निरोज भुइंया और सघनु भुइयां ने बताया कि रविवार रात्री हम सपरिवार घर के बाहर आंगन में खा पीकर सोने की तैयारी कर ही रहे थे, कि हांथी आने की आहट सुनाई दिया. इसी बीच हांथी को अपने घर की ओर आते देख हम सपरिवार अपनी जान बचाकर भाग गए. यदि घर पर रहते तो परिवार के कई सदस्यों की जान हांथी ले लेते, हम सपरिवार कभी मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं.
कभी कमाने के लिए दुसरे प्रदेश में पलायण कर जाते हैं. पिछले वर्ष भी हांथी ने हमारे घरों को क्षतिग्रस्त किया था. उस समय वन विभाग के लोग आए थे क्षति का आकलन किया. मुआवजा देने की बात कही. लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला. दिन में पेंड़ के निचे खुले आसमान में रहने को विवश हैं.