
लातेहार।लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गत 26 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के उलग़ड़ा गांव के पास औरंगा नदी पर पुल का निर्माण में कार्य करा मुंशी बालगोबिंद साव की हत्या में शामिल दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनो प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा (जेएसजेएमएम) के सदस्य हैं. इनके पास से दो सिंगल शॉट देशी राइफल, आठ एमएम की दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, मोबाइल और संगठन का पर्चा बरामद किया गया है.
ागया है.
Advertisement
गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप गंझू (बुलहु, चंदवा) किशुन भगत (कुमाड़, लातेहार ) का रहने वाला है. इनकी गिरफ्तारी चंदवा थाना के नगर क्षेत्र से की गई है. एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदीप सिंह का नाम 2018 में चंदवा में रोड कंस्ट्रक्शन के दौरान मुंशी की हत्या में भी इसका नाम सामने आया था. वह पिछले सात से आठ साल से फरार था. पुलिस ने उसके घर पर कई बार कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की थी.बालगोबिंद साव की हत्या का यह मुख्य आरोपी है.
Advertisement
एसपी ने बताया कि पुल निर्माण में बालगोबिंद सिंह की हत्या के मामले में पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. ये दोनों आरोपी तब से फरार थे. अब इनकी गिरफ्तारी हुई है. प्रदीप गंझू पर विभिन्न स्थानों में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. किशुन भगत पर तीन मामले दर्ज हैं. दोनों पर 17 सीएलए एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



