बालुमाथ
वक्फ संशोधन विधेयक से अकलियतों के अधिकारों को छीनना चाहती है केंद्र सरकार: जुनैद


बालूमाथ (लातेहार)। झारखंड अंजुमन के संयोजक सह बालूमाथ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद अनवर ने केंद्र सरकार के द्वारा पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को अकलियत विरोधी कर दिया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने तो जबरन संख्या बल के आधार पर वक्फ संशोधन विधेयक को दोनों सदनों से पारित करवाने में भले ही सफल रही हो. लेकिन सरकार की मंशा वक्फ की जमीन छीन कर बड़े धन्नासेठों को सौंपने की है. उन्होंने कहा कि बिल में कई ऐसे बिंदु हैं जो साफ इस ओर इशारा करती है. उन्होंने कहा कि बिल में गैर-मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव है.
