


लातेहार। जिला मुख्यालय के कारगिल पार्क के पास श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार में बासंतिक नवरात्र उत्सव संपन्न हो गया. इससे पहले नौ कन्या पूजन व भंडारा का आयोजन किया गया. पंडित त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में हवन व पूर्णाहुति की गयी. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में संतोष प्रसाद उर्फ पिंटू कुमार सप्तनीक मौजूद थे.
इसके अलावा मंदिर समिति के संरक्षक अभिनंदन प्रसाद, विनोद कुमार साहू, अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला, अशोक दास, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रविंद्र प्रजापति व रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, ओम प्रकाश प्रसाद उर्फ राजू, आकाश कुमार टोनू, सुनील प्रसाद, पारितोष ठाकुर आदि मौजूद थे. भंडारा में लातेहार व आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर अपने सुख समृद्धि की कामना की.
बता दें कि मंदिर परिसर मे कलशों की स्थापना कर चैत्र नवरात्र के अवसर पर पूजा अर्चना की गयी. बासंतिक नवरात्र में शहर थाना चौक स्थति मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर में प्रतिदिन संगीतमय संपूर्ण सुंदरकांड का आयोजन किया गया. मंदिर में नवमी तिथि को हवन व पूर्णाहुति की गयी. वहीं हनुमान मंदिर, अमवाटीकर में चैत्र नवरात्र के मौके पर श्रीरामचरित मानस का पाठ किया गया.