लातेहार
अनुराग कॉम्यूनिकेशन ने रामनवमी जुलूस में किया ओआरएस का वितरण


लातेहार। शहर के प्रतिष्ठित अनुराग कॉम्यूनिकेशन, लातेहार के द्वारा श्रीरामनवमी जुलूस के दौरान सिपला हेल्थ परिवार की ओर से ओआरएस ( हेल्थ ड्रिंक्स) का वितरण किया गया. शहर के चट्टी मुहला मे पुस्तक महल के पास प्रतिष्ठान के द्वारा स्टॉल लगाया गया था.
मौके पर सिपला हेल्थ के डिस्ट्रीब्यूटर सह अनुराग कॉमुनिकेशन, लातेहार प्रोपराईटर प्रमोद प्रसाद ने बताया कि विगत कई वर्षों से प्रतिष्ठान के द्वारा ओआरएस का वितरण किया जाता रहा है. उन्होने बताया कि यह एक हेल्दी ड्रिंंक्स है और इससे शरीर में उर्जा मिलती है.
मौके पर श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, वरीय भाजपाई राजधनी प्रसाद यादव, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी, महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार समेंत रंजीत कुमार, रविंद्र प्रजापति, राजू प्रसाद और मुकेश पांडेय समेंत कई लोग मौजूद थे.