लातेहार
चोरी की घटना के विरोध में स्वर्णकारों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की
चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की


लातेहार। शहर मे चोरों का मनोबल इन दिनों बढ़ गया है. चोर अब दिन दहाड़े चोरी व ठगी करने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला नौ अप्रैल को देखने को मिला. नौ अप्रैल की दोपहर तकरीबन 12 बजे चोरों ने बाजारटांड़ पुल के पास अवस्थित मां आदि शक्ति ज्वैलर्स में हाथ साफ कर दिया. दिनदहाड़े दुकान में रखे सोना व चांदी से भरे एक बैग को ले कर चंपत हो गये. सीसीटीवी में यह घटना रिकार्ड हुई है. यह प्रतिष्ठान सदर थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर है. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर कन्हाई कुमार सोनी ने इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एक आवेदन दिया है.
घटना के विरोध में 10 अप्रैल को स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष नारायण सोनी के नेतृत्व में स्वर्णकार पुलिस उपाधीक्षक व सदर थाना प्रभारी से मुलाकात की और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. स्वर्णकार संघ के कोषाध्यक्ष उमेश सोनी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने शीघ्र ही चोरों को पकड़ लेने का दावा किया है. सोनी ने कहा कि अगर पुलिस के द्वारा शीघ्र चोरों को नहीं पकड़ा गया तो स्वर्णकार विरोध में थाना घेराव करेगें.
बता दें कि नौ अप्रैल को कन्हाई कुमार सोनी दोपहर तकरीबन 12 बजे अपनी दुकान खोल कर दुकान के बर्तनों को दुकान बाहर लगा रहे थे. इस दौरान एक युवक दुकान के बाहर खड़ा उसकी सब गतिविधियों को देख रहा था. इसके बाद वह किसी को इशारा किया. इशारा करने के बाद एक युवक उसके पास आया और उसे अपनी बातों में उलझा कर मनिका जाने का रास्ता पूछने लगा. कन्हाई उसे मनिका जाने का रास्ता बताने लगा. उसे बातों में उलझा देख कर वह युवक दुकान में घुस गया और दुकान में रखा एक बैग ले कर भाग गया. कन्हाई ने बताया कि बैग में तीन लाख रूपये के जेवर, एक लैपटॉप और तिजोरी का चाबी था. बता कि इससे पहले चार अप्रैल की रात्रि भी कन्हाई कुमार सोनी के करकट ग्राम स्थित गोदाम में आग लग गयी थी और इसमें उन्हें लाखों रूपये का नुकसान हुआ था.