लातेहार
हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ


लातेहार। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के थाना चौक स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का पाठ किया गया. मंदिर के पुजारी सह बज्रांग देवा सेवा संस्थान के स्थापक त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में सुंदरकांड का पाठ किया गया. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि हनुमान केवल एक देवता नहीं हैं, बल्कि भक्ति, निष्ठा और निर्भयता के दिव्य अवतार हैं. जिस तरह भगवान हनुमान ने भगवान राम की सेवा करने के लिए समुद्र पार किया था, उसी तरह हम भी अटूट विश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ अपने मार्ग की सभी बाधाओं को पार कर सकते हैं. Advertisement

शहर के होटवाग ग्राम में भी हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालिसा का पाठ व प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर रघुवीर यादव समेंत कई लोग मौजूद थे.