लातेहार
पैसे की लेनदेन को लेकर दो दोस्तों में छूराबजी

लातेहार। चंदवा थाना क्षेत्र के लगे तिलैयाटांड मोहल्ले में रविवार की शाम दो दोस्तों के बीच विवाद हुआ और बाद में यह छूरेबाजी में बदल गयी. यह विवाद पैसों की लेन देन को ले कर हुआ था. इस घटना में मंजर कुरैशी नामक एक युवक घायल हो गया. परिजनों से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदवा लाया. यहां डा नीलिमा कुमारी ने उसका प्राथमिक इलाज किया. युवक के गले और बायें हाथ में धारदार हथियार से हमला किया गया है.
Advertisement
युवक ने घटना के बाबत बताया कि हमलावर उसका दोस्त है. यह घटना रुपये की लेनदेन को लेकर हुई है, उसने कहा कि मैने उसको रुपये लौटा दिये, बावजूद उसने मेरे साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया. युवक ने चंदवा पुलिस को घटना की सूचना दी है. चंदवा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है.
Advertisement



