लातेहार
दबे कुचले लोगों की आवाज थे बाबा साहब अंबेडकर: राजधनी प्रसाद यादव


लातेहार। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदसय सह पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंंबेडकर समाज में दबे- कुचले लोगों की आवाज थे. एक समतामूलक समाज की स्थापना की परिकल्पना बाबा साहब भीमराव अंंबेडकर ने की थी. श्री यादव 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंंबेडकर की जयंती के मौके पर बोल रहे थे.
