लातेहार
नेशनल गेम वॉलीबॉल के झारखंड कैंप में लातेहार के तीन खिलाड़ियों का चयन


लातेहार। खेलो इंडिया नेशनल गेम के आयोजित अंडर- 18 बालिका वॉलीबॉल चयन ट्रायल में लातेहार डे बोर्डिंग बालिका वॉलीबॉल सेंटर के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया. यह ट्रायल खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची, झारखंड द्वारा किया गया था. खिलाड़ियों के चयन होने पर 15 अप्रैल को लातेहार जिला महिला पुरुष लीग-कम-नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमणि टोपो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की ने चयनित तीनों खिलाड़ियों का माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया.
