लातेहार
अब तक नहीं हुआ तारा लाल उरांव के शव का पोस्टमार्टम, परिजन परेशान
लातेहार। वज्रपात की चपेट में आ कर मारे गये तारा लाल उरांव के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाया था. उसके परिजन खासे परेशान हैं. बता दें कि मंगलवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से बालुमाथ प्रखंड के रजवार ग्राम निवासी तारा लाल उरांव पिता शिबू उरांव की मौत हो गयी थी. वज्रपात उस समय हुई जब वे मवेशियों को चरा कर घर लौट रहे थे. उस सदर अस्पताल में लाया गया था.
