cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

साहित्य संगम 19 को करेगा कवि सम्मेलन व सेमिनार का आयोजन

लातेहार।  साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं उभरते कवियों एवं शायरों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से साहित्य संगम जिला कमेटी, लातेहार के तत्वावधान में एक भव्य सेमिनार सह कवि सम्मेलन (मुशायरा) का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन 19 अप्रैल को बनवारी साहु महाविद्यालय, लातेहार में पूर्वाह्न 11 बजे से दो बजे तक किया जायेगा.

Advertisement

इस आशय की जानकारी साहित्य संगम जिला लातेहार के जिला प्रवक्‍ता अनुपम मिश्रा ने दी. उन्‍होने बताया कि कवि सम्मेलन में जिले व राज्य के ख्याति प्राप्त कवि एवं शायर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को काव्य रस में सराबोर करेंगे. उन्‍होने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ हरिवंश प्रभात, गुरमीत सिंह मित, अमीन रहबर, एमजे अज़हर, शमीम रजवी, अदनान काशिफ, मनीष मिश्र नन्दन, ज्योति चौधरी, रिना प्रेम दुबे, किरण राज, बरकतुल्लाह बरकत आदि शिरकत करेगें.

Advertisement

जबकि कार्यक्रम संचालन परशुराम तिवारी व अनुपम कुमार मिश्रा सौंपी गयी है. जिला अध्यक्ष अनुप कुमार एवं जिला सचिव शम्स तबरेज ने जिलेवासियों से इस साहित्यिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है.

Advertisement

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी, डॉ नरेश कुमार पांडेय, शमशुल होदा, सत्येंद्र मेहरा, मेराजुल हक, मनीष कुमार सिंह, अतुल कुमार, ब्रिज किशोर प्रसाद, चंदन कुमार, शमशेर,आबिद अंसारी,दिनेश कुमार ठाकुर,अलीमुद्दीन अंसारी एवं महाविद्यालय के अन्‍य कर्मियों का सराहनीय योगदान है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button