लातेहार
जबरन हटाये जाने के विरोध में शराब दुकानदारों ने दुकान बंद किया


लातेहार। जबरन दुकान से हटाये जाने के विरोध में शराब दुकान में काम करने वाले दुकान प्रभारी व सहायकों ने अपने-अपने दुकानों को शुक्रवार को बंद कर दिया और नारेबाजी की. दुकानदारों ने बताया कि एक तो उन्हें पिछले छह माह (अक्टूबर) से मानव प्रदाता कंपनी केएस मल्टीफैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा उनका मानदेय नहीं दिया जा रहा है. अब उन्हें दुकान से जबरन हटाया जा रहा है.
उन्होने बताया कि शुक्रवार को कंपनी के कुछ लोग आये और उनसे दुकान को हैंड ओवर करने को कहा. इस पर दुकानदारों ने उन्हें कहा कि कंपनी उन्हें ऐसे कैसे हटा सकती है. यह नियमावली के खिलाफ है. एक तो कंपनी ने पिछले छह माह से मानदेय नहीं दिया है.
