लातेहार
सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत


लातेहार। शुक्रवार की दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना चतरा-बालूमाथ मुख्य पथ पर बारियातू थाना क्षेत्र के नचना ग्राम के समीप घटी है. युवक पहचान बालूभाग, बारियातू के कुसुम टोला निवासी सकेंद्र भुईयां (28) पिता जुगु भुईयां के रूप मे की गयी है.
