लातेहार
लातेहार की नाव्या पहुंची हुनर का मंच सीजन टू में, वोट करने की अपील


लातेहार। जिला मुख्यालय के मानस पथ की नाव्या राजपूत किसी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. नाब्या ने लातेहार में कई प्रस्तुति दे कर लोगों को अपना मुरीद बनाया है. गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में भी नाव्या ने कई पुरस्कार जीते हैं. अब नाव्या ने एक नयी उच्चाई को छूआ है. नाव्या नाइन एक्स एम चैनल में प्रसारित होने वाले रियलिटी शो हुनर का मंच सीजन टू में क्वालिफाई कर लिया है.
