रांची
मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी विवेक समेत आठ नक्सली ढेर

Jharkhand Desk
रांची। झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने माओवादियों के सेंट्रल कमिटी सदस्य एक करोड़ इनामी विवेक समेंत आठ नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. यह मुठभेड़ बोकारो जिले के जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के लालपनिया स्थित लुगु पहाड़ी में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई है.
मारे गये नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल बरामद हुई है. बताया जाता है कि पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों का दस्ता एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना की सत्यापन व कार्रवाई के लिए सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.
टीम ने लुगुबुरू और झुमरा पहाड़ में नक्सलियों की साजिशों का नाकाम करने के लिए एक सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें आठ नक्सली मारे गये. मारे गये दो नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. सूत्रों के अनुसार पिछले 20 जनवरी को 15 लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने चंद्रपुरा से गिरफ्तार किया था. उसी से प्राप्त इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है.



