


लातेहार। शुभम संवाद में खबर प्रसारित होने के बाद नगर पंचायत हरकत में आ गया है. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर शहर के कचहरी एवं समाहरणालय मोड़ के पास सड़क के फ्लैक ( किनारा) को मोरम से भरा जा रहा है. नगर पंचायत के ट्रैक्टर इस कार्य में लगे हैं. बता दें कि पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र के गोवा ग्राम की एक महिला की मौत यहां सड़क दुर्घटना में हो गयी थी.
महिला अपने दामाद के साथ गांव से लातेहार आ रही थी, इसी क्रम में समाहरणालय मोड़ के पास उनकी मोपेड सड़क के फ्लैंक में असंतुलित हो गयी थी. इसके बाद महिला सड़क में गिर गयी और पीछे आ रही एक ट्रक ने उसे अपन चपेट में ले लिया था. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी थी. आजसू जिला अध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय ने सड़क के किनारों को भरने की मांग एनएचएआई व नगर प्रशासन से की थी.