


लातेहार। शहर के शहीद चौक निवासी राजन प्रसाद के पुत्र दिव्यम राज ने जेईई मेंस 2025 की परीक्षा में 99.24 पर्सेंटाइल हासिल किया है. उसका ऑल इंडिया रेंकिंग में 11729 वां स्थान है. दिव्यम ने इस परीक्षा में गणित में 99.57, भौतिकी में 99.74 और रसायन में 97.69 पर्सेंटाइल स्कोर किया है.
दिव्यम के पिता राजन प्रसाद और माता सरिता देवी अपने बेटे की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होने कहा कि दिव्यम ने पढ़ाई से कभी जी नहीं चुराया. उसका सपना आईआईटी में पढ़ने का है. दिव्यम वर्तमान में जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटा है और दिन-रात मेहनत कर रहा है.
