लातेहार
प्रशिक्षण के लिए दिल्ली पहुंची मुखिया रंजीत एक्का


लातेहार। स्थानीय शासन में परिवर्तन को बढ़ावा देने व महिला नेताओं को सशक्त बनाने विषय पर मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 21अप्रैल से -25 अप्रैल तक आईआईपीए (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. आईआईपीए, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले उक्त प्रशिक्षण हेतु पंचायती राज विभाग,झारखंड द्वारा चंदवा प्रखंंडके चकला पंचायत की मुखिया रंजीता एक्का को मुखिया मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित किया गया है.
मुखिया रंजीत एक्का दिल्ली पहुंच चुकी हैं. वह सोमवार को दिल्ली रवाना हुई थीं. बता दें कि स्थानीय शासन में बदलाव लाने और महिला नेताओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा कई पहलें की जा रही हैं. इनमें सरकार के द्वारा आदर्श महिला-अनुकूल ग्राम पंचायत की स्थापना, महिला ग्राम सभाओं को पुनर्जीवित करना, और महिला जनप्रतिनिधियों की क्षमता का निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है.
इन पहलों का उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और महिलाओं को स्थानीय शासन में अधिक प्रभावी ढंग से भाग लेने के लिए सशक्त बनाना है. सरकार ने प्रत्येक जिले में कम से कम एक आदर्श महिला-अनुकूल ग्राम पंचायत स्थापित करने की पहल की है. जिसका उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाना है.
महिला ग्राम सभाओं को पुनर्जीवित करने का उद्देश्य महिलाओं के समूहों और निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के बीच खुले संवाद को बढ़ावा देना है ताकि महिलाओं की जरूरतों और प्राथमिकताओं को स्थानीय शासन प्रक्रियाओं में शामिल किया जा सके.