cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

सरस्वती विद्या मंदिर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई

Latehar Babu Veer Kunwar Singh's birth anniversary was celebrated in Saraswati Vidya Mandir

लातेहार। भारतीय इतिहास के महान योद्धा वीर कुंवर सिंह की जयंती स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना सभागार मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, विद्यालय के प्रभारी आचार्य सुरेश ठाकुर एवं विद्यालय जयंती प्रमुख फूलचंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता एवं वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया. जयंती प्रमुख फूलचंद सिंह एवं आचार्या रेनू गुप्ता ने अपनी कविता के माध्यम से वीर कुंवर सिंह की जीवनी एवं वीरता को बताया. कक्षा दस के आशुतोष कुमार और शुभम कुमार, कक्षा छह की आरूषी कुमारी और कक्षा सात की अंजली कुमारी ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. आचार्य कपिल देव प्रमाणिक ने वीर कुंवर सिंह के बलिदान के महत्व को बताया एवं छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने का कार्य किया.विद्यालय के प्रभारी आचार्य सुरेश ठाकुर भी वीर कुंवर सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही. विद्यालय प्रबंध कारणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि वीर कुंवर सिंह अमर स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने 80 वर्ष की अवस्था में भी अंग्रेजों के साथ युद्ध करते हुए अपनी जन्म भूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया. उनके शौर्य एवं पराक्रम की गाथा हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य और छात्र छात्रा मौजूद थे.

 

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button