लातेहार
कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन सौंपा


लातेहार। रझारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई लातेहार के बैनर तले प्रखंड लातेहार मे ध्यानाकर्षण रैली-सह-ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार एवं सचिव दिलीप कुमार सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजाता कुमारी उपस्थित थे. जिला प्रतिनिधि संजीव कुमार चंद्र विकास कुमार शर्मा के साथ कर्मचारियों ने पानी टंकी से एकत्रित होकर रैली के रूप में प्रखंड कार्यालय तक मार्च किया. इस दौरान उन्होने हमारी मांगे पूरी करो का नारा लगाया.
इसके बाद मुख्य सचिव झारखंड सरकार को संबोधित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में संघ की तीन प्रमुख मांगों को पूरा करने की मांग की गयी. इनमें राज्य भर के प्राथमिक से ले कर माधमिक एवं उच्य माध्यमिक के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देना, कर्मचारियों का सेवानिवृति 62 वर्ष करना एवं केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य सरकार के कर्मचारियों को शिशु शिक्षण भत्ता लागू करना शामिल है.
जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य भर के कर्मचारी सभी प्रखंडों में अपनी मांगों को लेकर ध्यान आकर्षण रैली का आयोजन कर रहे हैं. आगामी चरण में कर्मचारी जिला स्तर पर आंदोलन करेंगे अगर हमारी मांग सरकार नहीं सुनती है तो राज्य भर के कर्मचारी राज्यव्यापी आंदोलन को विवश होंगे.
मौके पर धीरज कुमार, गोविंद सिंह, अभय कुमार पांडेय, सुदामा सिंह, रामधनी यादव, संजय प्रसाद, उमेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, सत्येंद्र कुमार, रामनवमी राम, घनश्याम नाथ गुप्ता, गोविंद, जितेंद्र प्रसाद, अरविंद रोशन गिरधा व प्रेमराज शुक्ला सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे.