लातेहार
बाइक में साड़ी फंसने से महिला गंभीर, रिम्स रेफर


लातेहार। एक महिला बाइक में सवार हो जा कर जा रही है, इसी दौरान महिला की साड़ी बाइक में फंस गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना टंडवा-बारियातू सड़क पर हुई है. महिला की पहचान चतरा जिले की 32 वर्षीय कोशिल्या देवी पति उदय यादव के रूप में हुई है.
यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब वह अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर हजारीबाग से बरियातू की ओर जा रही थीं. बताया जाता है कि जैसे ही बाइक बारीखाप के पास पहुंची, महिला की साड़ी अचानक बाइक के पहिये में फंस गई. इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी. दोनों पति-पत्नी हादसे का शिकार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल कोशिल्या देवी को तुरंत बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर और आंतरिक चोटें आई हैं. जिनका समुचित इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.