लातेहार
पड़ रही है प्रचंड गर्मी, विद्यालयों का समय परिवर्तित करने की मांग
लातेहार। इन दिनों जिले में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लोगों का हाल बेहाल है. तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रही है. खास कर छोटे बच्चे खासे परेशान हैं. वे सुबह छह-सात बजे स्कूल जा रहे हैं और दोपहर के एक से दो बजे के बीच विद्यालयो से लौट रहे हैं.
इस धूप में बच्चों की हालत खराब हो जा रही है. बच्चों के अभिभावक भी खासे परेशान हैं. अभिभावकों का कहना है कि बच्चे घर आते आते पस्त हो जा रहे हैं. ऐसे में सहायक अध्यापक संघ के प्रवक्ता रूद्र प्रताप सिह ने विद्यालय संचालन का समय परिवर्तित करने की मांग उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से की है.
सिंह ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में बच्चों को स्कूल आने व जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होने विद्यालयों का समय सुबह 6:30 से 10:30 बजे तक करने का आग्रह किया है.