लातेहार
धोखाधड़ी से हाइवा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


लातेहार। वाहन चोरी करने एवं उसका नंबर बदल कर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को बालुमाथ पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. उसकी शिनाख्त चतरा जिले के किरकिरा ग्राम थाना गिद्धौर के मो बहाजुल पिता मो वहाब के रूप में हुई है.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चतरा से चोरी की गयी हाईवा (नंबर जेएच-13D-8775) को जब्त कर लिया है. बालूमाथ पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. मो बहाजुल चतरा जिले के ग्राम किरकिरा, थाना गिधौर का रहने वाला है. उसके खिलाफ बालूमाथ थाना में कांड संख्या 38/25 मामला दर्ज किया गया था.
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 317(5), 61(2), 338, 336(3), 340(2), 318(4) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है. यह गंभीर आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, चोरी, और सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी से संबंधित है. पुलिसिया जांच में सामने आया कि आरोपी ने चतरा से हाईवा वाहन को चोरी कर उसके दस्तावेजों और नंबर प्लेट में बदलाव किया था, ताकि वाहन को दूसरे जिले में बेचा या चलाया जा सके.
यह पूरी योजना एक सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत किया गया था. बालुमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चोरी में एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करती है. उन्होंने कहा पुलिस इस पूरे गिरोह की तह तक जाने के लिए गंभीरता से जांच कर रही है.