लातेहार
जेजेएमपी के एक लाख के तीन इनामी उग्रवादियों ने किया सरेंडर


आत्मसपमर्ण करने वाले उग्रवादियों में तुलसी गंझू उर्फ विशाल जी ( 50), पलेंद्र भोक्ता उर्फ अजीत जी (28) व प्रमोद गंझू (31) का नाम शामिल है. पुलिस अधीक्षक व कमाडेंट ने उन्हें समाज की मुख्यधारा पर लौटने पर बुके व शॉल भेंट कर स्वागत किया. एसपी श्री गौरव ने कहा कि आत्मसमपर्ण करने वाले तीनों उग्रवादियों को सरकार के प्रावधानों के अनुसार सभी लाभ दिये जायेगें.
उन्होने कहा कि तीनों पूर्व में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य रह चुके हैं. पिछले कई वर्षों से पांच लाख रूपये के इनामी लवलेश गंझू उर्फ लवलेश जी एव दस लाख रूपये के इनामी पप्पू लोहरा के साथ जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में रह कर लातेहार, चंदवा, बालुमाथ व हेरहंज क्षेत्र में सक्रिय और कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं. कमाडेंट श्री बुनकर ने अन्य उग्रवादी व नक्सलियों से आत्मसमपर्ण करने की अपील की. कहा कि अगर वे आत्मसमपर्ण नहीं करते हैं पुलिस की गोली के शिकार होगें.
