cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

मनरेगा की योजनाओं को ले कर बीपीओ व जिप सदस्‍य आमने सामने

बीपीओ ने कहा कि आरोप बेबुनियाद

आशीष टैगोर

लातेहार। लातेहार प्रखंड में मनरेगा की योजना को लेकर घमासान मचा हुआ है. पिछले दिनों को प्रखंड के मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर लाभुकों ने मोर्चा खोल दिया था. लाभुकों ने जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव को आवेदन देकर बीपीओ रतन कुमारी, सहायक अभियंता विवेक जायसवाल, कनीय अभियंता निर्मल मोदी ,संदीप कुमार और संजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्‍होने इन पर योजना एंट्री के नाम पर दो हजार और मास्टर रोल में नाम छोड़ने पर दो प्रतिशत रसेकंड जिओ टैग छोड़ने पर एक हजार रुपए लेने का आरोप लगाया था. इधर इस मामले के बाद मनरेगा बीपीओ रतन कुमारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जिप सदस्य विनोद उरांव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लगातार बीपीओ,जेई, ऐई पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उनका यह आरोप बेबुनियाद है.  उन्होंने कहा कि हर योजना में जिप सदस्य कमीशन की डिमांड करते हैं, जिसे किसी भी हालत में पूर्ण नहीं किया जा सकता है. कमीशन नहीं देने के एवज में जिप सदस्य हम सभी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

इधर जिप सदस्य विनोद उरांव ने इस संबंध में कहा कि  अभी तक बीपीओ से मेरी कोई बात नहीं हुई है और ना ही मैं उनसे कभी मिला हूं. बीते दिन लाभुकों के द्वारा आवेदन दिया गया था उसी के आधार पर मैंने इस मामले से उपायुक्‍त महोदय को अवगत कराया था. जिप सदस्‍य ने कहा के प्रखंड मुखिया संघ ने भी बीपीओ व अन्‍य पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया कर एक आवेदन उपायुक्‍त को दिया है और उसकी प्रतिलिपि‍ मुझे भी दी है. मुखियाओं ने अपने आवेदन में कहा है कि जब तक बीपीओ, ,कनीय अभियंता ,सहायक अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर को स्थानांतरित नहीं किया जाता है तब तक वे प्रखंड में कार्य करने में असमर्थ हैं. मुखिया संघ का आरोप है कि प्रखंड में संचालित मनरेगा समेत अन्य योजना में मनमानी तरीके से पैसे की वसूली की जाती हैं. बीपीओ के द्वारा योजना इंट्री में 1500 रूपया ,एमआर में दो प्रतिशत ,जीओ टैग में 500 रूपया तक लिया जाता हैं. जबकि जेई पांच प्रतिशत एवं ऐई दो प्रतिशत लेते हैं. बहरहाल सच्‍चाई क्‍या है यह तो जांच में पता चलेगा, लेकिन इसकी यहां चर्चा खूब हो रही है. वैसे भी प्रखंड कार्यालय इन दिनों सुर्खियों मे है. पिछले दिन परसही पंचायत की मुखिया अनिता देवी व पंचायत सेवक सर्वेस सिंह का गहमागहमी का मामला खुब सुर्खियों बटोर चुका है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button