लातेहार
पूरा करें निर्धारित राजस्व का लक्ष्य: उपायुक्त


लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण की बैठक का अयोजन किया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण की विभागवार समीक्षा की गई. समीक्षा क्रम में सभी पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर राजस्व संग्रह के शेष लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये. राजस्व संग्रहण की धीमी गति वाले विभागों को सुधारात्मक प्रगति लाने व शेष लक्ष्य को ससमय पूरा करने के निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त के द्वारा, भू-लगान, निबंधन, दाखिल-खारीज, भूमि-सीमांकन की समीक्षा की गई.
इस दौरान सभी अंचालाधिकारियों को दाखिल-खारीज से सम्बंधित आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी समेंत संबंधित पदाधिकारी व सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे. 