बालुमाथ
मासियातू खेरार नाला को चेक डेम बनाने की मांग, ग्रामीणों ने की बैठक


लातेहार। लगातार गिरते जल स्तर से लोग परेशान हैं. गर्मी शुरू होती नहीं कि जिले के नदी, तालाब, डैम व नाला समेंत अन्य जल स्त्रोतों का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है. ऐसे में न सिर्फ इंंसान वरन बेजुबान पशुओं को भी हकलान होना पड़ता है.
जिले के बालुमाथ प्रखंड के मासियातू पंचायत में भी गिरते जलस्तर से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि कृषि के लिए पानी की पर्याप्त पानी खेतों को नहीं मिल पा रही है. इसे ले कर शनिवार को उदय नाथ यादव और उप मुखिया शमीम अख्तर की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में क्षेत्र के किसानों ने जल संकट पर चिंता जाहिर की. उन्होने कहा कि क्षेत्र में गिरते जल स्तर के कारण खेती किसानी करना अब बहुत ही दूभर हो गया है. बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में खेरार नाला को चेक डेम के रूप में परिवर्तित करने की मांग की.
कहा कि चेक डेम हो जाने से गिरते जल स्तर पर थोड़ा विराम लगेगा. किसानों को कृषि के लिए पानी उपलब्ध हो पायेगा. किसान अच्छी खेती कर पायेगें. बैठक में मो नौशाद आलम, मो रिजाउल्लाह, रमेश साव, शमशेर, गंदरु उरांव, जलेश्वर यादव, सनाउल्लाह, पप्पू, केवल उरांव, सुनील टानाभगत, सुभाष, रमेश चौहान आदि मौजूद थे.