


लैंपस भवन- शहर के थाना चौक में राष्ट्रीय सम विकास योजना से स्वयंसहायता समूहों के लिए दुकानें बनायी गयी थी. इसका उदघाटन 11 अप्रैल 2004 को तत्कालीन सांसद धीरेंद्र अग्रवाल ने किया था. यही भवन में लैंपस भी अविस्थत है. भवन में कुल 11 कमरें हैं, जो स्वयं सहायता समूहों को आवंटित हैं, लेकिन रख रखाव के अभाव में भवन जर्जर हो गया है. दूसरी मंजिल में जाने के लिए बनायी गयी सीढि़यां टूट गयी है. आज सभी दुकानें बंद रहती है और यह डेड एसेट में तब्दील हो गया है.