लातेहार
मुस्लिम नौजवान कमिटी ने निकाली कैंडल मार्च निकाली, श्रद्धांजलि दी
लातेहार। मुस्लिम नौजवान कमिटी, लातेहार के तत्वावाधान में पहलगाम आतंकवादी हमले में असमय मारे गये सैलानियों स्मृति में कैंडल मार्च निकाला. उन्होने आंतकवादी घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी और आतंकावाद के खात्मा के लिए केंद्र सरकार से मांग की. मौके पर मुस्लिम नौजवान कमिटी के सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि के नारे लगाये. सबों ने अपने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर ले रखे थे.
कैंडल मार्च शहर के अमवाटीकर मोड़ से समाहरणालय मोड़ तक गयी. मौके पर संबोधित करते हुए महताब आलम ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी के द्वारा पर्यटकों पर हमला पाकिस्तान की कायराना हरकत है. यह हमला भारत के 140 करोड़ लोगो के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश है. जिस तरह आतंकियों ने धर्म पूछ कर लोगो को मारा ये कायरता को दर्शाता है. भारत का पूरा मुस्लिम समाज इस हमले से आहत है और देश के सभी लोगो के साथ खड़ा है.
आफताब आलम ने भी इस कायरना हरकत की निंदा की और केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की. मुफ्ती मुदस्सर साहब ने कहा कि इस घटना के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होने कहा देश का हर मुस्लमान हिंदुस्तान की मिट्टी मे पैदा होता है और दफन भी इसी मिट्टी में होता है. जावेद अख्तर ने कहा कि इस घटना ने देश को गमगीन कर दिया है. इस घटना से इंसानियत को एक गहरा चोट पहुंचा है.
मौके पर कारी जियाउद्दीन, हाफिज बरकतुल्लाह रिजवी, मौलाना गुलाम गौस, कारी इरफान रजा, हाफिज इदरीस, मो हाफिज, अब्दुल वकील, हाफ़िज़ जाबिर, हाफ़िज़ अफजल, हाफ़िज़ जुबैर, मौलाना नजीर, हाफिज अख्तर, हाफिज मुनीर, हाफिज हारून, शमशुल होदा, आज़ाद खान,अयूब अंसारी, गफूर अंसारी, खुस्तर रजा, नेजाम अंसारी, वारिश अंसारी, मो फैजान, कायमुद्दीन, अकबर, जियाउल, मो कयुम, रिज़वान, जावेद, सरताज,अख्तर, गुलाम मुस्तफा, एहसान अंसारी, शमशाद आलम,रिज़वान खान, शमीम, सलीम, मो हसबूल, हाफ़िज़ शोएब, रशीद अंसारी, इमदाद विक्की, मो साबिर, मो अजमेरी, मो इरशाद तौकीर, परवेज आलम व अरशद आदि मौजूद थे.