cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

एसओई, लातेहार के पेड़ों में लगी आग, दमकल ने बुझाया

लातेहार। जिला मुख्‍यमंत्री उत्‍कृष्‍ट विद्यालय ( एसओई), लातेहार के चहारदिवारी के अंदर लगी पेड़ों व लकड़ि‍यों में अचानक आग लग गयी. विद्यालय प्रबंधन की सूचना पर अग्‍नि‍शमन की वाहन पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक यूकोलिपटस के कई कई पेड़, सूखी लकड़‍ि‍यों एवं बेकार पड़े फर्नीचर जल कर नष्‍ट हो गये. घटना सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे की है. यह इलाका विद्यालय के पीछे का है. अचानक विद्यालय कर्मियों को आग की लपटों को उठते देखा तो पहले खुद आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब आग काबू से बाहर होने लगी तो फाय‍र ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की वाहन वहां पहुंची और आग पर काबू पाया.

सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े मौके पर पहुंची. वह खुद फायर ब्रिगेड के वाहन के छत पर पर चढ़ कर आग लगने से हुई क्षति का आंकलन किया.हालांकि आग लगने का पता अभी तक नहीं चल पाया है. लेकिन बताया जाता है कि चहारदिवारी के बाहर असमाजिक तत्‍वों ने सिगरेट आदि पी कर अंदर फेक दिया, जिससे सूखी पत्तियों में आग लग गयी और धीरे धीरे यह आग पूरे इलाके में फैल गयी. हालांकि इस आग लगी में किसी कक्षा या भवन को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन विद्यालय के छात्र व छात्राओं में अफरा तफरी अवश्‍य मच गयी. जिस परसिर में आग लगी थी वहां कक्षा आठवीं का भवन है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button