लातेहार
एसओई, लातेहार के पेड़ों में लगी आग, दमकल ने बुझाया


लातेहार। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय ( एसओई), लातेहार के चहारदिवारी के अंदर लगी पेड़ों व लकड़ियों में अचानक आग लग गयी. विद्यालय प्रबंधन की सूचना पर अग्निशमन की वाहन पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक यूकोलिपटस के कई कई पेड़, सूखी लकड़ियों एवं बेकार पड़े फर्नीचर जल कर नष्ट हो गये.
घटना सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे की है. यह इलाका विद्यालय के पीछे का है. अचानक विद्यालय कर्मियों को आग की लपटों को उठते देखा तो पहले खुद आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब आग काबू से बाहर होने लगी तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की वाहन वहां पहुंची और आग पर काबू पाया. 
हालांकि इस आग लगी में किसी कक्षा या भवन को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन विद्यालय के छात्र व छात्राओं में अफरा तफरी अवश्य मच गयी. जिस परसिर में आग लगी थी वहां कक्षा आठवीं का भवन है.