लातेहार
समय पर दवाइयां लेने से टीबी रोग ठीक हो सकता है: डा शोभना


लातेहार। जिला यक्ष्मा केंद्र, लातेहार परिसर में टीबी रोग से बचाव हेतु टीबी (यक्ष्मा) से ग्रसित मरीजों के घर या आसपास रहने वाले व्यस्क व्यक्तियों का सीवाई टीबी टेस्ट किया गया. मौके पर जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डा शोभना टोप्पो मौजूद थी. उन्होने बताया कि सीवाई टीबी टेस्ट कराने से पहले से टीबी मरीज के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों में टीबी का संक्रमण हुआ है या नहीं उसका पता चलता है.
अगर ऐसे किसी व्यक्ति में टीबी का कोई लक्षण पाया जाता है उसे चिन्हित कर बचाव के दवा दिया जा रहा है ताकि टीबी संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. उन्होने ऐसे लोग जिनके घर या आसपास कोई टीबी संक्रमित रोगी है तो उन्हें सीवाई टीबी टेस्ट करा लेने की अपील की. कहा कि इससे हमारे समाज में टीबी के प्रसार को रोका जा सकता है.
उन्होने प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की. डा टोपनो ने कहा कि अगर तीन सप्ताह से अधिक समय से लगातार खांसी( खांसी में खून आना, बूखार, बजन घटना रात में पसीना आना, थकान, भूख न लगना, और सीने में दर्द हो तो तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें. यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं.
उन्होने कहा कि टीबी का रोग ठीक हो सकता है. यदि सही दवाएं सही समय पर ली जाएं, तो टीबी ठीक हो सकता है. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप टीबी के इलाज का पूरा कोर्स पूरा करें, भले ही आपको बेहतर महसूस होने लगे.