


लातेहार। घर में खाना बनाने के दौरान एक सिलिंडर फटने से एक युवक बुरी तरह झूलस गया. उसका प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया गया है. घटना मनिका थाना क्षेत्र के माइल गांव की है. घटना मे घर और दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
बताया जाता है कि मनिका थाना क्षेत्र के माइल गांव में वीर बुधु भगत चौक पर चंदन कुमार सिंह का घर है और घर में वह कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य सामान भी बेचता था. मंगलवार की दोपहर खाना बना रहा था, इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई. इससे पहले की वह कुछ समझ पाता आग पूरे घर में फैल गयी और वह उसमें बुरी तरह झुलस गया.
किसी प्रकार चंदन घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा. बाद में सिलेंडर फटने से घर और दुकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए. आग की चपेट में आने से एक बाइक भी जल गया. दुकान में रखा सामान भी जल गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मनिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों का कहना है कि जहां चंदन का घर है वहां आसपास कोई मकान नहीं है. अगर यह घटना घनी आबादी में घटती तो जानमाल का काफी नुकसान हो सकता था.