लातेहार
प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद ओवर रेट बिक रहा है शराब
आशीष टैगोर
आखिरकार ग्राहक को प्रिंट से अधिक रुपया दे कर शराब खरीदना पड़ा. बाद में उक्त ग्राहक ने इसकी सूचना उत्पाद निरीक्षक सोनू कुमार को दी. उन्होंने कहा कि प्रिंट मूल्य से अधिक दाम लेना गलत है. वे इसकी जांच करेंगे.
