लातेहार
उपायुक्त ने की जिला ग्रामीण विकास शाखा की योजनाओं की समीक्षा


लंबित योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण एवं बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत पूर्ण-अपूर्ण कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान संबंधित प्रखंडों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों की शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की चेतावनी दी. इस क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित योजनाओं में अगले एक हफ्ते के अंदर प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावे बिरसा हरित ग्राम योजना, तालाब एवं कुआं निर्माण आदि से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही योजनाओं के लंबित जिओ टैगिंग को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया उपायुक्त द्वारा मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वैसे सभी योजनाओं जो वर्षों से पेंडिंग पड़े हुए हैं उन्हें अविलंब पूर्ण कराने, मानव दिवस सृजन में प्रगति लाने तथा संबंधित पंचायत अंतर्गत एवं लंबित पोटो हो खेल मैदान सहित अन्य योजना को निर्धारित समय तक पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिया.
समीक्षा के क्रम में 15 वें वित्त आयोग की राशि से संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई. बैठक में विस्तृत रूप से प्रखंडवार संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए आगामी 10 मई तक सभी अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि समस्त विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधी के भीतर पूरा करने और लंबित कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित पदाधिकारी, बीपीओ उपस्थित थे