लातेहार
मजदूर दिवस पर नगर पंचायत ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
Nagar Panchayat honored sanitation workers on Labor Day


निहित कुमार
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, जिनके योगदान को कमतर नहीं आंका जा सकता है. प्रशासक ने कहा कि सफाई कर्मियों की मेहनत और लगन ही स्वच्छता अभियान की रीढ़ है.
उन्होंने सभी सफाईकर्मियों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी और आगे भी ईमानदारी से कार्य करने की अपील की. सम्मान समारोह के अंत में सभी सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत के इस पहल की सराहना की और अपने कार्य के प्रति और अधिक निष्ठावान रहने का संकल्प लिया.
उक्त कार्यक्रम में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा समेत सेनेटरी सुपरवाइजर, एवं रेवेन्यू इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे.