लातेहार
ट्रैक्टर दुर्घटना में नाबालिग मजदूर की इलाज के दौरान मौत
Minor laborer dies during treatment after tractor accident


लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के सासंग पंचायत के विश्रामपुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर (जेएच 08एफ 4781) दुर्घटनाग्रस्त होने से एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई. जबकि चालक समय तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान करमाचुवा ग्राम के नाबालिग मजदूर बादल कुमार (17) के रूप में हुई है.
जबकि घायलों में ट्रैक्टर चालक चंदन सिंह ,मिथलेश कुमार और राजेंद्र भुईयां शामिल हैं. घटना बुधवार की सुबह 10 बजे की है. जानकारी देते हुए घायल मजदूर राजेंद्र और मिथलेश ने बताया कि सासंग पंचायत से प्रकाश साव के नाम पर संचालित हीरा भट्टा से ईट लेकर कैमा गांव होते हुए लातेहार आ रहे थे. इसी दौरान विश्रामपुर मोड के पास ट्रैक्टर की गति अधिक होने के कारण ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें बादल भुईयां, राजेंद्र भुईयां, मिथलेश को गंभीर चोटे आई. जबकि चालक चंदन को हल्की चोट लगी है.
घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बादल भुईयां को रांची रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. इधर गुरुवार को रांची रिम्स में इलाजरत बादल भुईयां की मौत हो गई. बादल मौत की खबर सुनते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दे कि ट्रैक्टर (जेएच08एफ 4781) विमल राम उर्फ विमल भुईयां का बताया जाता है. गौरतलब है कि ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर में सवार दो अन्य मजदूर भी नाबालिग हैं.
वार्ड सदस्य हेमलाल ने ट्रैक्टर मालिक पर लगाए गंभीर आरोप